T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है. टूर्नामेंट शुरू होने में बस कुछ घंटे बाकी रह गए हैं. फैंस भी बेताबी से इंतजार में बैठे हैं. इसी बीच आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप की टॉप 5 ओपनिंग जोड़ियों की सूची जारी कर दी है. आइए देखते हैं इस सूची में भारतीय ओपनिंग जोड़ी यानी रोहित-राहुल की जोड़ी को कौन से स्थान पर रखा गया है.
बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान
आईसीसी ने अपनी सूची में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी को पहले नंबर पर रखा है. ये जोड़ी पाकिस्तान के लिए काफी लंबे समय से ओपनिंग कर रही है. इस समय बाबर आजम T20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं और वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान T20 रैंकिंग में पहले पायदान पर है.
रोहित शर्मा-केएल राहुल
भारत की ओपनिंग जोड़ी को आईसीसी ने दूसरे पायदान पर रखा है. केएल राहुल T20 रैंकिंग में फिलहाल 14वें नंबर पर हैं तो वहीं रोहित शर्मा 16वें स्थान पर हैं. ये दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
मार्टिन गुप्टिल-डेवोन कॉनवे
मार्टिन गुप्टिल और डेवोन कॉनवे की जोड़ी सूची में तीसरे नंबर पर है. इस समय डेवोन कॉनवे T20 रैंकिंग में सातवें पायदान पर है, जबकि मार्टिन गुप्टिल दसवें स्थान पर है. ये जोड़ी काफी मजबूत नजर आ रही है.
आरोन फिंच-डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी इस सूची में चौथे पायदान पर है. दोनों ही T20 के खतरनाक बल्लेबाज हैं और इस समय जबरदस्त प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
पथुम निसांका-कुसल मेंडिस
पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की जोड़ी श्रीलंका के लिए काफी धमाल मचा रही है. इन दोनों ने एशिया कप टूर्नामेंट में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भी यह जोड़ी काफी खतरनाक साबित हो सकती है.