6 पारियों में जड़ा एक शतक और 4 अर्धशतक, फिर भी BCCI ने नहीं दिया T20 वर्ल्ड कप टीम में मौका, कहीं बाद में ना पड़े पछताना

कल से T20 वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू हो जाएगा. टीम इंडिया भी T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में तैयारियां कर रही हैं. भारत की 15 सदस्यीय टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. हालांकि बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में उस धाकड़ बल्लेबाज को मौका नहीं दिया, जिसने 6 पारियों में चार अर्धशतक और एक शतक लगाया. इस खिलाड़ी को मौका ना देना कहीं भारतीय टीम को भारी न पड़ जाए.

पिछली 6 पारियों में 5 बार बनाया 50+ स्कोर

हम जिस भारतीय बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं. श्रेयस अय्यर ने रांची में खेले गए वनडे मैच में शानदार शतक लगाया था. पिछली 6 वनडे पारियों में श्रेयस अय्यर ने 5 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. इतना ही नहीं इस साल उन्होंने टीम इंडिया के लिए T20 में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

इस साल श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट में 15 मैच खेले, जिसमें वह 450 रन बनाने में कामयाब रहे. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी T20 में नाबाद 74 रन की रही है. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए और 4 बार वह नाबाद पवेलियन लौटे. श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि मुख्य टीम में चुना जाना चाहिए था.

बाद में हो सकता है पछतावा

श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया, जिसका पछतावा बाद में चयनकर्ताओं को हो सकता है. टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर की समस्या अभी भी नहीं सुलझी है. सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो बाकी भारतीय बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में फ्लॉप साबित हो रहे हैं. लेकिन अगर श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा होते तो शायद यह परेशानी नहीं होती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *