कल से T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने जा रही है. हालांकि सुपर-12 राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे. लेकिन टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेलने उतरेगी. T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और तैयारियां करने में जुटी हुई है. रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वर्ल्ड कप ज्यादा जरूरी नहीं है, करियर ज्यादा जरूरी है. रोहित शर्मा के इस बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा.
रोहित ने क्यों कही ये बात?
दरअसल, रोहित शर्मा ने यह बयान जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया. जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह मोहम्मद शमी को टीम में मौका दिया गया है. हालांकि टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह के बिना T20 वर्ल्ड कप जीतना बहुत मुश्किल होगा.
यह सवाल जब रोहित से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बुमराह ने हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आप इंजरी को लेकर कुछ नहीं कर सकते. हमने इस बारे में विशेषज्ञों से बात की. वर्ल्ड कप महत्वपूर्ण है, लेकिन उनका करियर ज्यादा महत्वपूर्ण है. वह अभी 27-28 साल के हैं और उनको लेकर हम कोई जोखिम नहीं ले सकते. अभी भी वह काफी क्रिकेट खेल सकते हैं. हालांकि हम उन्हें निश्चित तौर पर बहुत मिस करेंगे.
टूर्नामेंट से पहले दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां करने में जुटी हुई है. टीम इंडिया टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलने उतरेगी. ऐसे में इन मैचों में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आजमाया जा सकता है, क्योंकि वह लंबे समय से कोई मैच नहीं खेले हैं.