भारत के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. 2006 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह टीम इंडिया के लिए 46 वनडे और 13 T20 खेल पाए. लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन गजब का रहा. रॉबिन उथप्पा की विकेटकीपिंग स्किल भी बहुत शानदार हैं. आपको बता दें कि उथप्पा ने धोनी और पंत के बराबर ही लगभग बराबर ही आईपीएल मैच खेले. आइए देखते हैं कि किसने सबसे ज्यादा रन बनाए और छक्के लगाए.
रॉबिन उथप्पा का आईपीएल में प्रदर्शन
रॉबिन उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में कुल मिलाकर 205 मैच खेले, जिसकी 197 पारियों में उन्होंने 4952 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 182 छक्के भी लगाए. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 88 रन की रही. इस दौरान उन्होंने 92 कैच भी पकड़े.
महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो आईपीएल में उन्होंने 234 मैचों की 206 पारियों में 4978 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 229 छक्के भी लगाए हैं. आईपीएल में धोनी की सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 84 रन की रही है. इतना ही नहीं उन्होंने विकेटकीपर के रूप में आईपीएल में 135 कैच भी लपके हैं.
ऋषभ पंत का आईपीएल में प्रदर्शन
ऋषभ पंत आईपीएल में अब तक 98 मैच खेल पाए हैं, जिसकी 97 पारियों में उन्होंने 2838 रन बना लिए हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 129 छक्के लगाए हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 128 रन की रही है. पंत ने बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 64 कैच पकड़े हैं.