भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है. इस मुकाबले में भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 46 रन की पारी खेली. अपनी 46 रन की पारी में उन्होंने 2 छक्के लगाए और इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के भी पूरे कर लिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी में से किसने सबसे कम पारियों में टेस्ट में 50 छक्के लगाए थे. अगर नहीं तो चलिए देखते हैं चारों के आंकड़े.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं और ओपनर बल्लेबाज भी हैं. टेस्ट में भी रोहित शर्मा तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के 51 पारियों में ही पूरे कर लिए थे.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने हाल ही में टेस्ट में अपने 50 छक्के पूरे किए हैं और इसके लिए उन्हें 54 पारियां खेली पड़ी.
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो चोटिल होने की वजह से इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं. रविंद्र जडेजा को टेस्ट में 50 छक्के पूरा करने में 71 पारियां खेली पड़ी थी.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी को 50 टेस्ट छक्के लगाने में 92 पारियां खेलनी पड़ी थी और वीरेंद्र सहवाग ने भी 92 पारियों में ही टेस्ट में 50 छक्के लगाए थे.