भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम में वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने सीरीज में मिलाजुला प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं। कप्तान रोहित अब एक और बड़ा कीर्तिमान छूने की दहलीज पर हैं, जिसके लिए एक रन और एक जीत की जरूरत है।
दरअसल, रोहित जीते हुए मैचों में 12000 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बनने के करीब हैं। वह अब तक भारतीय टीम की जीत में 11999 रन का योगदान दे चुके हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने करियर में जीते हुए मैचों में 17113 रन जुटाए। वहीं, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 16119 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (10860) चौथे स्थान पर हैं।
रोहित अंगूठे की चोट से उबरने के बाद रोहित पहली सीरीज खेल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में 67 गेंदों में 83 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 3 छक्का मारे। रोहित कोलकाता में दूसरे वनडे में सस्ते में विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 21 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के के जरिए 17 रन बनाए। गौरतलब है कि भारत ने पहले वनडे में 67 रन जबकि दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की। भारत की नजर अब श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर होगी।