आईपीएल 2023 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच 58वां मैच खेला। सनराइजर्स हैदराबाद यह मैच अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ को पहले गेंदबाजी करने का मौका दिया। इस दौरान SRH की पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लखनऊ के कप्तान अपने गेंदबाज पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं।
आवेश खान पर गुस्सा होते दिखे क्रुणाल पांड्या
पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH के सलामी बल्लेबाजों यानी अनमोल प्रीत और अभिषेक शर्मा ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। लेकिन अभिषेक शर्मा पारी के 3 ओवर में आउट हो गए। यदुवीर सिंह ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी क्रीज पर आए। इसके बाद अनमोल और राहुल के बीच कुछ साझेदारी बढ़ी।
इस दौरान दोनों ने 5 ओवर में 18 रन कुट दिए। दोनों 5 ओवर में गेंदबाजी करने आए। आवेश खान की जमकर पिटाई कर दी गई। यह देखकर लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या की नाखुश नजर आय। आवेश खान के इस स्पेल से वह काफी निराश दिखे। वह आवेश के ओवर में काफी गुस्से में दिखें। दिए गए तस्वीरों में देखा जा सकता हैं। क्रुणाल गुस्से में किस तरह आवेश को घूर रहे हैं। इसके अलावा वायरल वीडियो में भी देख सकते हैं। क्रुणाल कितने गुस्से में नजर आ रहे हैं।
आवेश ने 1 ओवर में लुताये 18 रन रो कप्तान क्रुणाल पांड्या का फूटा गुस्सा pic.twitter.com/LxwLpMPNWP
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) May 13, 2023
लखनऊ ने दर्ज की जीत, पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग
दोनों टीमों की बात करें तो हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है। उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं, इस दौरान उसे 4 में जीत मिली है। जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मुकाबले में जीत के बाद लखनऊ ने 13 अंकों के साथ चौथे नंबर पर छलांग लगा ली है। अंत में बात की जाए मैच की तो हैदराबाद की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन का लक्ष्य दिया गया था, जिसे लखनऊ ने नाटकीय अंदाज में एक खराब शुरुआत के बाद प्रेरक मंकड(64*), निकोलस पूर(44*) और मार्कस स्टॉइनिस(40) की तूफ़ानी पारियों के बूते 7 विकेट शेष रहते हासिल कर ली।