कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 19वां मुकाब 14 अप्रैल को खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता के हॉमग्राउंड ईडन गार्डन में खेला गया। इस मुकाबले में नीतिश राणा ने टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। पारी की शुरूआत में ही सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पारी के पहले ही ओवर में केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंदबाजी की धज्जिया उड़ा कर रख दी। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो से लगा सकते है।
हैरी ब्रूक ने की उमेश यादव की सुताई
दरअसल, पारी का पहला ही ओवर चल रहा था। इस दौरान केकेआर की तरफ से पहले ओवर की शुरूआत तेज उमेश यादव ने की। वहीं पारी की शुरूआत हैदरबाद की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने की जिसे हैदराबाद ने ऑक्शन में 13.25 करोड़ की ऊंची बोली लगा कर टीममें शामिल किया था। उन्होंने उमेश यादव की पहले ही ओवर में पिटाई कर दी। ब्रूक इस मैच में एक अलग सोच के साथ क्रीज पर उतरे थे।
जहां उन्होंने सबसे पहला शिकार तेज गेंदबाज को बनाया। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे। वीडियो में ब्रूक ने अतरंगी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले ही ओवर में 3 चौके के साथ 14 रन बने। जिसे देखकर टीम के कप्तान नीतिश राणा का मुंह ही उतर गया और वहीं उनके साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल उनकी पारी का आंनद उठाने लगे। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
हैरी ब्रूक ने की उमेश यादव की सुताई pic.twitter.com/cprli64lkD
— Lokesh Pandat (@LokeshS30714400) April 14, 2023
हैदाराबाद की शानदार शुरूआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू की। इस दौरान 5वें ओवर से ही पहले ही टीम ने 50 रन का स्कोर खड़ा कर लिया था। हालांकि, मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन, हैरी ब्रूक ने टीम के गेंदबाजी की पिटाई करना जारी रखा और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद की।