ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) दो टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में भारत के टी20 फॉर्मेट के बादशाह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दिया गया है.
जिसके लिए ट्विटर पर जमकर चर्चा हो रही है. फैंस का मानना है कि इस स्थान की भरपाई सरफराज खान (Sarfaraz Khan) कर सकते थे. सरफराज के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. यूजर्स का मानना है कि टी20 फॉर्मेट में स्काई के प्रदर्शन देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
2019 के बाद रणजी ट्रॉफी में सरफराज का प्रदर्शन चरम पर रहा है. उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगा दी हैं. 2020 बात करें तो सरफराज ने 34 पारियां खेलीं हैं. जिसमें उन्होंने 12 शतक जड़े हैं, इस दौरान उनका औसत 108.34 का रहा. फर्स्ट क्लास क्रिकेटर ने महज 51 पारियों में अपने नाम 12 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज कर लिए हैं. रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में 25 वर्षीय ने अबतक 5 मैच में 2 नाबाद शतक और 1 अर्धशतक जड़ दिए हैं. इस सीजन में अबतक उनका औसत 89 पहुंच गया है, पिछले तीन साल से इस खिलाड़ी ने 100 से ऊपर औसत से रन बनाए हैं.
इन आंकड़ो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज हैं. कई यूजर्स का मानना है कि टेस्ट फॉर्मेट के लिए इस प्रदर्शन के बाद किसी खिलाड़ी को मौका नहीं मिलता है तो यह शर्मनाक है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का औसत 80 के पार पहुंच गया है. यहां तक कि, इस बल्लेबाज के नाम तीन डबल और एक ट्रिपल सेंचुरी भी है.
सचिन-विराट और स्काई है पीछे
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज के औसत से भारत के दिग्गज खिलाड़ी पीछे छूट चुके हैं. फिर चाहे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हों या फिर विराट कोहली. सचिन का औसत 57.84 का रहा जबकि कोहली ने 50.08 के औसत से रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उनका औसत 75 मैच में 44.75 का रहा है. सरफराज से आगे केवल डॉन ब्रैडमैन हैं जिन्होंने 95.12 के औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाए हैं.