VIDEO- रोहित शर्मा से ट्रॉफी लेने सबसे आगे आए केएल राहुल, लेकिन कप्तान ने नहीं दिया कोई भाव, फिर अश्विन को सौंपी ट्रॉफी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ये लगातार चौथा मौका है जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में खिताबी जीत के सपने को चकनाचूर किया है. नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए अहमदाबाद टेस्ट अहम था. इस महत्वपूर्ण टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे ड्रॉ कराकर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. सीरीज जीत के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दी गई उस समय एक अजीब वाकया हुआ जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

रोहित, अश्विन के बीच में घुसे राहुल

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ट्रॉफी को प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे अश्विन (Ravichandran Ashwin) को देने जा रहे थे इसी बीच के एल राहुल आ गए. रोहित अश्विन को ट्रॉफी देते इससे पहले ही के एल राहुल ने ट्रॉफी झपट ली. हालांकि रोहित (Rohit Sharma) अश्विन की तरफ से होते हुए ट्रॉफी लेकर आगे बढ़ गए. अब इस वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खराब फॉर्म ने डुबोई राहुल की लुटिया

एक समय तीनों फॉर्मेट में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की करने वाले के एल राहुल (KL Rahul) फिलहाल पिछले दो टेस्ट मैचों से टीम इंडिया प्लेइंग XI में जगह बनाने में नाकाम रहे थे. लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे के एल राहुल को नागपुर और दिल्ली में खेले गए टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था.

गिल बने राहुल का कांटा

कहते हैं कि आंधी जब चलती है रास्ते में आने वाले तमाम पेड़-पौधों, ईंट-पत्थरों को अपने आगोश में बहा ले जाती है. फिलहाल टीम इंडिया में शुभमन गिल (Shubman Gill) की आंधी चल रही है और इस आँधी में सबसे पहले के एल राहुल ही उड़े हैं. राहुल और गिल दोनों ओपनर हैं गिल के बतौर ओपनर धमाकेदार पारियों की वजह से राहुल तो टीम से बाहर हो चुके हैं और अब ऐसा लगता है कि उनका प्लेइंग XI में वापस आना भी मुश्किल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *