VIDEO- पुजारा की घूमती हुई गेंद देख रोहित नहीं रख पाए हंसी पर काबू, अश्विन भी बोले – “तो मैं क्या जॉब छोड़ दूं”,

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की रीढ़ कहे जाते हैं. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के ऑस्ट्रेलिया जैसे तगड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाए हैं. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी अपनी बैटिंग को लौहा मनवाया है.

लेकिन चौथे टेस्ट में वह अपनी बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों आए. जब रोहित शर्मा ने उनके हाथों में गेंद थमाई. पुजारा को बहुत ही कम मौके पर ही गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. उन्हें गेंदबाजी करते देख टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) यह बात अजम नहीं कर पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अजीबों गरीब प्रतिक्रिया दी है.

रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट में Cheteshwar Pujara से कराई गेंदबाजी

अहमदाबाद में खेले गए आखिरी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक हैरान कर देने वाला फैसला लिया. उनके इस फैसले के बाद सब भौचक्के रह गए. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान हिटमैन ने 78वें ओवर में बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara Bowling) से गेंदबाजी कराई. उनके इस फैसले के बाद मैच देख रहे सभी दर्शक हैरान रहे गए.

क्योंकि इस मुकाबले में कंगारू बल्लेबाज ड्रॉ के लिए खेल रहे थे. जिसकी वजह से किसी भी भारतीय गेंदबाज को विकेट नहीं मिल रहा था. इस लिए रोहित शर्मा ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को जाल में फंसाने के लिए नई रणनीति बनाई. जिसमें उन्होंने एक्सपेरिमेंट करते हुए पुजारा से बॉलिंग कराई ताकि उन्हें विकेट मिल सके. वहीं पुजारा की सधी हुई गेंदबाजी देख कप्तान रोहित शर्मा अपनीं हंसी पर काबू नहीं रख पाए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पुजारा की गेंदबाजी पर अश्विन ने दिया अजीबों-गरीब बयान

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ((Cheteshwar Pujara Bowling) की गेंदबाजी पर स्टार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी काफी हैरान रह गए थे. क्योंकि इस पिच पर उन्हें भी कोई मद्द नहीं मिल रही थी. जिसकी वजह से वह भी 24 ओवरों में सिर्फ एक विकेट ही चटका पाए. तो ऐसे में पुजारा विकेट ले पाना तो नामुमकिन सा नजर आ रहा था. उन्हें गेंदबाजी करते देख गेंदबाज अश्विन हैरान रह गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा, मैं क्या करूं? गेंदबाजी करना छोड़ दूं यानि अपनी जॉब छोड़ दूं,. अश्विन के इस मजाकिया अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दें रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *