आईपीएल 2023 का 59वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के अरूण जेठली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतने के बाद पंजाब की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोका। इस शतक के सेलेब्रेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो शतक के बाद हाथ जोड़ कर दोनों हाथ से टीम मेैनेजमेंट का शक्रियादा अदा करते हुए कैमरे हुए। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
प्रभसिमरन सिंह ने शतक के बाद मनाया जश्न
दरअसल, पारी का 18वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान तेज गेंदबाज खलील अहमद के हाथ में थी। प्रभसिमरन ने उनके ओवरकी चौथी गेंद पर चौका जड़कर अपना आईपीएल का पहला शतक जमाया। इस शतक के साथ ही वह काफी ज्यादा भावुक हो गए। उनके शतक जड़ते ही ड्रैसिंग रूम में से शिखर धवन समेत सबी खिलाड़ी उन्हें अभिवादन देते हुए नजर आए। इसी बीच राहुल चाहर मुंह से शीटी बाजकर उनकी जमकर तारीफ भी करते हुए भी दिखे। वहीं उन्होंने अपना हेल्मेट जमीन पर नीचे रख दोनों हाथ जोड़ कर दर्शको के सामने नतमस्त हुए। वहीं पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा भी उनके बेहतरीन शतक को देख कर खुशी के मारे दर्शक दीर्घाय में झूम उठी। जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
प्रभसिमरन ने जड़ा शानदार शतक
22 वर्षीय प्रभसिमरन सिंह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक अलग ही लय में नजर आए। इस मुकाबले में उनका रौंद्र रूप देखने को मिला। उन्होंने पंजाब के हर किसी गेंदबाज की जमकर सुताई। इस दौरान उन्होंने किसी को भी नहीं बक्शा। उन्होंने कमाल की पारी खेलते हुए 65 गेंदो में 103 रनों की शानदारी पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.46 का रहा।
The moment Prabhsimran Singh scored his maiden IPL Hundred.
What a moment for him. Incredible, Prabhsimran! pic.twitter.com/mccBL43AEa
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 13, 2023