VIDEO- गुजरात की जीत के हीरो रहे मोहित शर्मा ने काटा केक, गले से जा लिपटे राशिद खान, तो पार्टी से ग़ायब दिखे हार्दिक पांड्या

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अबतक कुछ ऐसे मैच भी खेले हैं जिसमें अंतिम के ओवर में टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, 13 अप्रैल को भी पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स (PBKS vs GT) के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात (Gujrat Titans) ने 1 गेंद पहले 6 विकेट से मैच जीत लिया।

वहीं, आईपीएल में कमबैक कर रहे तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने शानदार गेंदबाजी की। पंजाब के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद इस मैच में हीरो रहे मोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम ने शानदार तरीके से जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गुजरात ने हासिल की रोमांचक जीत
टॉस जीतकर गुजरात टाइटन्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाई और 20 ओवर में 153 रन ही बना पाई। पंजाब की तरफ से मैथ्यू शार्ट (Matthew Short) ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। वहीं, अंत के ओवरों में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 9 गेंदों में 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार 67 रनों की पारी खेली। लेकिन 20वें ओवर में गिल ने आउट होने के बाद गुजरात दवाब में आ जाती है। लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने चौका मारकर टीम को एक गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।

जीत के बाद शानदार तरीके से मनाया गया जश्न
पंजाब के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। पंजाब के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद गुजरात ने जश्न भी शानदार तरीके से मनाया। गुजरात ने अपने ट्विटर पर जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें सबसे पहले मोहित शर्मा केक काटते हैं और इसके बाद शानदार स्पिनर गेंदबाज राशिद खान उन्हें केक लगाते हैं और उसके बाद गले मिलते हैं और फोटो क्लिक करते हैं ,जबकि इस जश्न के दौरान गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या कहीं नजर नहीं आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *