चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की नई सीनियर चयन समिति ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।
दोनों टीमों के बेच इस सीरीज़ में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं अब बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कीवी टीम के खिलाफ T20I के टीम इंडिया के 16 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है. जिसमें सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम का हिस्सा नहीं बनाए गया है।
IND vs NZ: हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी टीम की कमान
आपको बता दें कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की T20I सीरीज़ में भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. भारत ने उनकी कप्तानी में श्रीलंका को 2-1 से मात दी थी.
हालांकि इसके बाद श्रीलंका के साथ ही खेली गई वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा ने टीम में वापसी की थी और वह बतौर बल्लेबाज़ भी अच्छी लय में नज़र आए थे. उन्होंने पहले वनडे में 83 रनों की गज़ब की पारी खेली थी. हिटमैन इस वक्त अच्छे टच में लग रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद उनका चयन टी20 टीम में नहीं किया गया है. साथ ही विराट कोहली को भी चयन के दायरे से बाहर रखा गया है.
IND vs NZ: पृथ्वी शॉ की हुई टीम इंडिया में एंट्री
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वाई चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।