भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टी ब्रेक तक भारतीय टीम 56 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बना चुकी है. आज इस मुकाबले में भारत की तरफ से ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और वह 45 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए और इसी के साथ ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली और दो बड़े रिकॉर्ड बना डाले. उन्होंने धोनी के विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर डाली.
ऋषभ पंत ने बना डाले दो बड़े विश्व रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने आज के मैच में जैसे ही 25 रन बनाए, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के दूसरे विकेटकीपर बन गए. उनसे पहले केवल महेंद्र सिंह धोनी ही इस मुकाम तक पहुंचे थे. वहीं ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में 2 छक्के लगाते ही अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में अपने 50 छक्के भी पूरे कर लिए.
धोनी को छोड़ा पीछे
ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 4000 रन बनाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया. बता दें कि ऋषभ पंत उस समय बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब भारतीय टीम 3 विकेट गवां चुकी थी. ऋषभ पंत ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर 64 रन की साझेदारी निभाई. ऋषभ पंत अब तक भारतीय टीम के लिए 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 2169 रन बनाए हैं और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4021 रन हो गए हैं.
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक लगा चुके हैं, जबकि उन्होंने इस फॉर्मेट में 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा किया है. वह टी-20 फॉर्मेट में तो कुछ खास सफल नहीं रहे हैं. लेकिन टेस्ट में उनका बल्ला जमकर चल रहा है.