IND vs BAN: ओपनर बल्लेबाज रहे फ्लॉप, विराट कोहली भी रिकॉर्ड से चूके, लेकिन पंत, अय्यर और पुजारा ने रच दिया इतिहास

बांग्लादेश के विरुद्ध पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए. टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज इस मुकाबले में फ्लॉप रहे. राहुल और गिल 22 और 20 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली भी एक ही रन बना पाए. हालांकि चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला और 90 रन बनाए. श्रेयस अय्यर भी 82 रन बनाकर नाबाद हैं. ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड बना डाले. जबकि विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए.

बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूके कोहली

विराट कोहली बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में केवल 1 रन बना सके और वह राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. विराट कोहली अगर आज बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में 108 रन बना लेते तो वह भारत-बांग्लादेश टेस्ट में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो जाते, जिसमें पहले से ही राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी शामिल है.

पंत, अय्यर और पुजारा ने बनाए रिकॉर्ड

आज मैच में भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन की बेहतरीन पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके भी लगाए और इसी के साथ वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए. उनके टेस्ट में 6879 रन हो चुके हैं. जबकि पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर है, जिनके 15921 रन है.

आज मैच में श्रेयस अय्यर ने नाबाद 82 रन बनाए. इसी के साथ वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जो टेस्ट में शुरुआती 10 पारियों में दहाई का आंकड़ा छूने में सफल रहे हैं. इससे पहले भारत का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था. ऋषभ पंत ने भी आज मैच में 46 रन की पारी खेलकर कमाल कर दिया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए और वह 50 छक्के पूरे करने में भी सफल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *