मौजूदा समय में भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के लिए जगह बनाना बहुत मुश्किल है. टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए खिलाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. फिलहाल भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जाता है. दोनों काफी लंबे समय से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं और इन दोनों ने टीम इंडिया को कई बार अकेले दम पर जीत भी दिलाई है. हालांकि एक युवा खिलाड़ी ऐसा है, जो 20 साल का है और रोहित-विराट से ज्यादा की औसत से रन बना रहा है. लेकिन फिर भी उसे चयनकर्ता टीम में मौका नहीं दे रहे.
रोहित-विराट से भी ज्यादा तूफानी बल्लेबाजी करता है ये युवा बल्लेबाज
घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला आग उगल रहा है. वह भविष्य में टीम इंडिया के बहुत बड़े बल्लेबाज बन सकते हैं और रोहित-विराट जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ सकते हैं. मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच खेले गए मैच में यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया. उन्होंने 44 गेंदों में 66 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
रोहित-विराट से भी ज्यादा है बल्लेबाजी औसत
यशस्वी जायसवाल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं. वह अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1015 रन बना चुके हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 265 रन की तूफानी पारी भी खेली थी. इतना ही नहीं वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं और उनका औसत 84 से ज्यादा का है, जो रोहित और विराट से भी कई गुना बेहतर है.
चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका
यशस्वी जायसवाल लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. उनके प्रदर्शन को देखने के बाद कोई भी उन्हें मौका देने के लिए तैयार हो जाएगा. लेकिन उन्हें चयनकर्ता मौका देने के लिए तैयार नहीं है और उनके साथ नाइंसाफी हो रही है. जबकि पिछले कुछ समय में भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल चुका है.