भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत, ओपनर बल्लेबाज ने खेली 73 रन की तूफानी पारी, जड़े 10 चौके और एक छक्का

भारत और बांग्लादेश के बीच दृष्टिबाधित T20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को मैच खेला गया था. इस मुकाबले में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया गया और बांग्लादेश की टीम को 7 विकेटों से हार का मुंह देखना पड़ा. इससे पहले भारत ने नेपाल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी बड़ी जीत हासिल की थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध बारिश के चलते मुकाबला रद्द करना पड़ा था.

ऐसा रहा मैच का हाल

यह मुकाबला बाराबाती स्टेडियम में खेला गया था जिसमें बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 166 रन बना सकी. बांग्लादेश की तरफ से अशिकुर रहमान ने 75 रन और मोहम्मद आरिफ ने 33 रन की पारी खेली. बांग्लादेश से मिले लक्ष्य के जवाब में भारत ने 13.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 167 रन बना लिए और आसानी से मुकाबला जीत लिया.

ओपनर बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी

भारत की तरफ से इस मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज टी दुर्गा राव ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने नकुल बदनायक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी निभाई. अपनी तूफानी पारी में दुर्गा राव ने 10 चौके और एक छक्का भी लगाया. जब वह 12वें ओवर में रिटायर हुए, उस समय भारत लक्ष्य से केवल 15 रन दूर रह गया था.

टी दुर्गा राव के अलावा भारत की तरफ से नकुल बदनायक ने 24 गेंदों में 36 रन बनाए. फिर नकुल बदनायक और दुर्गा राव के जाने के बाद कप्तान अजय कुमार रेड्डी और सुनील रमेश ने बेहतरीन प्रदर्शन कर लक्ष्य पूरा कर लिया और इस तरह से भारत ने बिना किसी परेशानी के 13.1 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *