भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने 13 जनवरी की देर रात न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की स्क्वॉड का ऐलान किया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में स्टार युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की लंबे समय बाद वापसी हुई है।
बता दें कि हाल ही में असम के खिलाफ शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में करियर की सर्वश्रेष्ठ 379 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। उनकी इस पारी के बाद सेलेक्टर्स उनसे काफी प्रभावित हुए और उन्हें 538 दिनों के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया।
IND vs NZ: 538 दिनों के लंब इंतजार के बाद Prithvi Shaw को मिला मौका
दरअसल, टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने हाल ही में असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 379 रनों की तूफानी पारी खेल हर किसी को आकर्षित किया। उन्हें उस घातक पारी का इनाम बीसीसीआई ने दे दिया है। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शॉ को टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।
23 वर्षीय शॉ काफी लंब समय से भारतीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने असम के खिलाफ रणजी में 383 गेंदे खेली ,जिसमें 49 चौके और 4 छक्के शामिल थे। बता दें कि भारतीय टीम (Team India) के लिए शॉ ने पांच टेस्ट की 9 पारियों में 339 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। वहीं 6 वनडे मैचों में 189 रन बना चुके हैं।
इससे पहले उन्होंने भारत के लिए टी-20 का पहला मैच 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। तब श्रीलंका दौरे पर उनका भारतीय टीम की तरफ से पहला टी20 मुकाबला था। इस मैच के बाद पृथ्वी सीरीज के अगले दो टी20 मैचों के लिए स्क्वॉड से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह अब चुने गए हैं।
घरेलू क्रिकेट में Prithvi Shaw का रहा बोलबाला
बता दें कि सैयद मुश्ताक टी-20 में पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने 10 मैचों में 36.88 की औसत और 181.42 के शानदार स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए थे। वह यश ढुल के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। वहीं, दलीप ट्रॉफी में पृथ्वी ने दो मैचों में 105 की औसत से 315 रन बनाए और तीसरे नंबर पर रहे। उनकी इस पारी में दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी ने पांच मैचों में 67.37 की औसत और 91.35 के स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए।