T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा होने के बाद सभी खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार T20 वर्ल्ड कप टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत के साथ-साथ दिनेश कार्तिक को भी चुना गया है, जो 37 साल के हो चुके हैं. हालांकि संजू सैमसन को चयनकर्ताओं ने फिर से नजरअंदाज कर दिया, जिससे उनके फैंस थोड़े निराश हैं. लेकिन ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन में से कौन T20 वर्ल्ड कप के लिए खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज साबित होता. आइए देखते हैं तीनों के आंकड़े.
ऋषभ पंत का T20 में ऐसा रहा प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने 2017 में T20 डेब्यू किया था. वह अब तक भारत के लिए 58 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 934 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 65 रन की रही है. वह अभी तक इंटरनेशनल T20 में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं.
T20 इंटरनेशनल में दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक की बात करें तो उन्हें भारत के लिए इंटरनेशनल T20 में डेब्यू करने का मौका 2006 में मिला था. तब से लेकर अब तक वह केवल 50 मैच ही खेल पाए हैं. इस दौरान उन्होंने 592 रन बनाए हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 55 रन की रही है. दिनेश कार्तिक ने फिनिशर के रूप में कई बार टीम इंडिया को मैच जिताया है.
संजू सैमसन का T20 में प्रदर्शन
संजू सैमसन के T20 आंकड़े तो बहुत ज्यादा अच्छे नहीं हैं. 2015 में डेब्यू करने के बाद अब तक वह केवल 16 ही T20 मैच खेल पाए हैं और इस दौरान उन्होंने 296 रन बनाए हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 77 रन की रही है, जो उन्होंने इसी साल आयरलैंड के विरुद्ध मैच में खेली थी.