डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले क्रिकेटर की मौत की खबर सुन पूरा क्रिकेट जगत हुआ स्तब्ध

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में 2 दिन बाकी रह गए हैं और सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं. लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत से बुरी खबर सामने आई. डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले क्रिकेटर की अचानक से मौत हो गई और यह खबर सुनकर क्रिकेटट जगत में मातम पसर गया. जैसे ही यह जानकारी मिली क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले क्रिकेटर की अचानक हुई मौत

हाल ही में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने यह जानकारी दी कि पूर्व बल्लेबाज ब्रूस पायरेड्यू का अचानक से देहांत हो गया. वह 91 साल के थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 13 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भारत के विरुद्ध टेस्ट मैच से किया था, जो पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था. उन्होंने अपनी पहली पारी में शतक जड़ दिया था.

हालांकि बाद में वह न्यूजीलैंड जाकर बस गए और न्यूजीलैंड के लिए खेलने लगे. उनका इंटरनेशनल करियर केवल 13 टेस्ट मैचों का रहा, जिसमें उन्होंने 454 रन बनाए. 2015 में उनकी आखिरी तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ हैमिल्टन से नेपियर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का अभ्यास मैच देखने गए थे. इसके बाद उनकी कोई भी ताजा तस्वीर देखने को नहीं मिली.

बता दें कि उनका एक बेटा और तीन पोते हैं. वेस्टइंडीज की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही वेस्टइंडीज क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *