एबी डीविलियर्स जैसी खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं मौजूदा समय के ये 3 धाकड़ बल्लेबाज

एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज रहे हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने दुनियाभर के मैदानों पर खूब रन बनाए. वह मैदान पर चारों तरफ शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं. इसी वजह से उन्हें मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह आईपीएल में खेलते रहे. लेकिन साल 2021 में तो उन्होंने सभी तरह से क्रिकेट से संन्यास ले लिया. हालांकि मौजूदा समय में कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं, जो बिल्कुल डीविलियर्स जैसी बल्लेबाजी करते हैं.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव को तो भारत का मिस्टर 360 कहा जाता है. सूर्यकुमार मैदान पर चारों तरफ शॉट खेलते हैं और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. रोहित शर्मा भी सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ करते हैं. उन्होंने तो इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 मैच में शतक भी जड़ा था.

जोस बटलर

जोस बटलर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान हैं. जोस बटलर में भी फैंस को डीविलियर्स की झलक नजर आती है. आईपीएल 2022 में तो उन्होंने खूब धमाल मचाया था. 17 मैचों में वह 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने में सफल रहे.

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैं और वह तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. मैदान पर वह चारों तरफ शॉट खेल सकते हैं. उनकी रिवर्स स्वीप बहुत ज्यादा मशहूर है. उन्होंने कई बार डीविलियर्स की तरह आईपीएल में विस्फोटक पारियां खेली हैं और सबको हैरान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *