VIDEO- LIVE मैच में रहाणे-अश्विन में हुई नोक-झोंक, दोनों ने जमकर दिखाया टशन, फिर अश्विन ने रहाणे को आउट कर निकाल दी हेकड़ी

आईपीएल 2023 का 17 वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया जहाँ इस मैच को राजस्थान ने 3 रन से जीतकर अंकतालिका में 6 अंक के साथ टॉप पर काबिज है । वहीँ इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RR ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। जहाँ लक्ष्य का पीछा करने आये CSK की टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी। हालाकिं एक समय जडेजा और धोनी ने चौके और छक्के की बरसात से कर दी थी लेकिन आखिरी गेंद पर संदीप सिंह के सटीक यॉर्कर ने धोनी को जीत के लिए जरूरी 5 रन बनाने नहीं दिया । वही मैच के दौरान आश्विन और रहाणे के बीच नोकझोक होती हुई भी दिखाई दी । जिसकी खबर आगे विस्तार से ।

मैच का लेखा जोखा
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी RR ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने (52 रन) और देवदत्त पड्‌डीकल (38 रन) बनाये ज अश्विन और हेटमायर ने 30-30 रन बनाये । वहीँ चेन्नई की ओर से आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा ने 2-2 सफलीता मिली । जीत के लिए 175 रन के लक्ष्य के पीछा करते हुए CSK को आखिरी 18 गेंदों पर 54 रन की डरकर थी थी। 18वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने 14 रन ठोके । 19वें ओवर में जडेजा ने 2 छक्के ठोक कर 19 रन बनाये ।

चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन जरूरत थी, वहीँ गेंद करने संदीप आये , जहाँ संदीप दवाब में दिखे और धोनी ने इस ओवर में दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का लगाया और चेन्नई को जीत की आशा दिलाई लेकिन संदीप शर्मा ने अगली 3 गेंदों पर लेंथ को बदला और केवल 3 खर्च किये जहाँ आखिरी गेंद पर धोनी स्ट्राइक पर थे और जीत के लिए 5 रन की डरकर थी लेकिन संदीप का यॉर्कर काम कर गया और केवल 1 रन उस गेंद पर आये ।

रहाणे-अश्विन में हुई नोक-झोंक

लक्ष्य का पीछा करने उतरे CSK के अजिंक्य रहाणे और RR के रविचंद्रन अश्विन के बीच नोक-झोंक भी दर्शकों को दिखाई दी , जहाँ अमूमन शांत स्वाभाव के रहाणे ने भी अपना जलवा आश्विन को दिखाया । बात छठे ओवर की दूसरी बॉल की है जहाँ गेंद करते समय रविचंद्रन अश्विन गेंद फेंकने से पहले रुक गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी अश्विन के गेंद फेंकने से पहले रुक गए और उन्हें भी सबक सीखा दी इसके बाद मामला यही नहीं रुका छठे ओवर में ही आश्विन की गेंद पर रहाणे ने छक्का ठोक दिया ।

हालाकिं की 10 वे ओवर की तीसरी गेंद पर रहाणे जो की 19 बॉल में 31 रन बनाकर खेल रहे उन्हें अश्विन ने एलबीडबल्यू आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *