भारतीय टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज जीत के साथ किया । जहाँ 2 अंक के साथ ग्रुप बी में अब इंग्लैंड के बाद भारत दूसरे स्थान पर आ गई है । भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की । भारत की जीत में जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने अहम भूमिका अदा की। जहां एक समय भारत को जीत के लिए आखिरी 18 गेंद पर 28 रन की दरकार थी। वहीं 18 वें ओवर में रिचा घोष की तूफानी पारी ने मैच को पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया। आगे खबर विस्तार से।
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान की ओर कप्तान मारूफ ने 55 गेंद में 7 चौके की मदद से 68 रन बनाए वहीं आयशा नसीम ने 25 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। जहां 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर पकिस्तान ने 149 रन बनाया। जहां अब जीत के लिए भारत को 150 रनों की जरूरत थी।
जेमिमा रोड्रिग्स-ऋचा घोष की शानदार साझेदारी
भारत की शुरुआत अच्छी रही जहां शेफाली ने 33 और यस्तिका भाटिया ने 17 रन की पारी खेली। वहीं 65 रन पर ये दोनों प्लेयर मैदान छोड़ चुके थे। वहीं 14 वें ओवर मे कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आईं ऋचा घोष ने पारी को संभालते हुए जेमिमा रोड्रिग्स का साथ जबरदस्त 58* रनों की साझेदारी निभाई। जेमिमा ने 53 और ऋचा घोष ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली.
18 वे ओवर में ऋचा घोष ने बदला दिया नजारा
भारतीय टीम को 18 गेंद पर 28 रनों की दरकार थी। वहीं 18 वें ओवर में भारत को मोमेंटम रिचा में दिलवाई जहां उन्होंने ऐमन अनवर की लगातर 3 गेंद में 3 चौके जड़कर पक्सितान को दवाब में डाल दिया। जहां सब प्लेयर हताश नजर आए और मिसफिलडिंग का सिलसिला भी शुरू हुआ।
वहीं 18 वे ओवर में भारत ने 14 रन कूटे। वहीं 19 वें ओवर में जेमिमा ने फातिमा शना के ओवर में 3 चौके ठोकर 15 रन जोड़ मैच को भारत के नाम कर दिया। जहां जीत के चौके के साथ जेमिमा ने 38 गेंद में 53 रन ठोके और प्लेयर ऑफ द मैच की हकदार भी बनी।