VIDEO- संदीप शर्मा की गेंदबाजी के सामने छिप गया एमएस धोनी का फिनिशिंग चेहरा, आखिरी गेंद पर नहीं जड़ सके छक्का

आईपीएल के मैच के महासंग्राम की शुरुआत हो चुकी है जिसमे फैंस को रोज शानदार और आतिशी पारी देखने को मिलती है। टूर्नामेंट के 17 वें मैचमे भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब मैदान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की धमाकेदार पारी देखने को मिली जिसमे धोनी की विध्वंसक पारी ने सभी फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि इस मैच को आईपीएल मिनी ऑक्शन के एक अन्सोल्ड खिलाड़ी ने धोनी के हाथ से ये जीत छिन लिया।

ऑक्शन मे अन्सोल्ड Sandeep sharma ने एमएस धोनी से छीनी जीत

आईपीएल के मैच के महामुकाबले मे कल 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मे चेन्नई के होम ग्राउन्ड मे खेला गया जिसमे राजस्थान ने चेन्नई को 3 रनों से उनके होम ग्राउन्ड मे मात दिया। मैच मे एमएस धोनी ने टॉस जीत कर राजस्थान टीम को बल्लेबाजी करने लिए आमंत्रित किया। इस मौके को जोस बटलर ने फायदा बखूबी उठाया। राजस्थान की टीम ने बटलर के अर्द्धशतक के दम पर 20 ओवर में 175 रन बनाए और सीएसके के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने मैच को आखिरी गेंद तक ले गई लेकिन इस मैच को आईपीएल के मिनी ऑक्शन मे अन्सोल्ड खिलाड़ी ने चेन्नई के साथ से मैन को छिन लिया। मैच के हालात जब आखिरी ओवर मे पहुंची तो सीएसके को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी और सामने गेंदबाज के रूप मे फॉर्म मे आ चुके संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)। हालांकि आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों में तो संदीप के हाथ-पांव फूल चुके थे। क्योंकि शुरुआती तीन गेंदों मे धोनी ने इनकी जबरदस्त कुटाई की थी।

पहले तीन गेंदों मे उड़ चुके थे Sandeep Sharma के तोते
टीम को जब एमएस धोनी के पारी जरूरत थी तब उन्होंने शानदार पारी से फैंस को खूब इंटेरटेन किया। एमएस धोनी ने संदीप के पहले तीन गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 14 रन अपने खाते मे कर लिए थे और उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा था कि धोनी के सामने संदीप शर्मा कहां टिक पाएंगे लेकिन संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने भी हार नहीं मानी।

सिर्फ धोनी के सांमने टिके बल्कि ऐसा टिके कि अपनी टीम को मैच जितवा गए। आखिरी तीन गेंदों पर संदीप ने ऐसी यॉर्कर्स लगाई जिसके सामने जडेजा और धोनी जैसे दिग्गज भी कुछ ना कर पाए और इस तरह राजस्थान ने 3 रन से ये मैच जीत लिया।


Sandeep Sharma देते हैं जसप्रीत बुमराह को टक्कर
पटियाला के संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) का आईपीएल रिकॉर्ड के बात किया जाए तो संदीप, जसप्रीत बुमराह से भी अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी को उतनी तवज्जो नहीं दी जा रही है लेकिन आज एक बार फिर से उन्होंने साबित कर दिया कि वो आईपीएल के कितने महान गेंदबाज हैं। संदीप ने सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका मिलेगा लेकिन जब उन्हें मौका मिल गया।

उन्होंने इस मौके पर चौका भी लगाकर अपने चाहने वालों की गिनती को और बढ़ा लिया। आपको बता दे, आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में संदीप शर्मा अनसोल्ड रहे थे लेकिन बाद में चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *