आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहां मुंबई इंडियंस से मुकाबला करने गुजरात टाइटंस (MI Vs GT) की टीम आई थी. हालांकि, 12 मई को हुए मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 27 रनों से हरा दिया. शुक्रवार 12 मई को खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल ने मुंबई के 9 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने मात्र 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया और मुंबई इंडियंस की टीम और अपने रुमर ससुर के सामने अपनी बेइज्जती करवा ली.
सचिन के सामने हुई शुभमन गिल की बेइज्जती
बता दें कि शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइंटस के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जबाव में पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई के टीम ने 20 ओवर में 218 रन बनाए थे जिसका मुकाबला करने आई गुजरात की टीम 20 ओवर में मात्र 191 रन ही बना पाई.
वहीं गुजरात टाइटंस के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी शुभमन गिल का भी बल्ला नहीं चला और तो और मुंबई के आकाश मधवाल ने अपने शानदार गेंदबाजी से उनकी स्टंम्प उखाड़ दी जिसके बाद से गिल की सचिन तेंदुलकर और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के सामने बेइज्जती हो गई. आईपीएल 2023 में अब तक खेले गए मुकाबले में अपने शानदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने वाले शुभमन गिल को इस तरह आउट होता देख गुजरात को स्पोर्ट करने पहुंची एक लड़की काफी ज्यादा माय्शु नज़र आई.
A marvelous delivery by Akash Madhwal. pic.twitter.com/2k63zrslLP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2023
सूर्या ने खेला तुफानी पारी
12 मई को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी. सूर्या ने गुजरात के खिलाफ 49 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 103 रन बनाए थे. सूर्या की तुफानी पारी की वजह से ही मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को हुए मुकाबले में जीत हासिल की थी.