VIDEO- अंतिम बॉल पर छक्का ना लगाने के बाद धोनी के चेहरे पर पसरा मातम, तो हाथ हवा में लहराकर माही को चिढ़ाते नजर आए संदीप शर्मा

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज एक शानदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें आमने-सामने हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने बोर्ड पर 175 रन लगाए। टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई।डेवोन कॉनवे ने अर्धशतकीय पारी खेली उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी। संदीप शर्मा ने शानदार यॉर्कर फेंकी जिसे धोनी बॉउन्ड्री पार नहीं पहुंचा सके। CSK टारगेट से 3 रन पीछे रह गई। हार के बाद धोनी के चेहरे पर मायूसी दिखी वहीं संदीप शर्मा खुशी से उछलते हुए दिखे।

हार के बाद धोनी हुए भावुक, संदीप शर्मा बने हीरो

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दर्शकों को एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 175 रन लगाए। टारगेट चेस करने उतरी चेन्नई की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हुई टीम के मुख्य खिलाड़ी ऋतुराज जल्दी आउट हो गए। उसके बाद डेवोन कॉनवे ने अर्धशतकीय पारी खेल के टीम की जीत की उम्मीदें जिंदा रखी। चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे।

चेन्नई के कप्तान धोनी ने 2 छक्के जड़ के मैच को और रोमांचक बना दिया। आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी। संदीप शर्मा ने शानदार यॉर्कर फेंकी जिसे धोनी बॉउन्ड्री पार नहीं पहुंचा सके। CSK टारगेट से 3 रन पीछे रह गई। आखिरी गेंदपर छक्का न जड़ पाने का मलाल एमएस धोनी के चेहरे पर साफ देखा गया।

धोनी काफी भरी मन से पवेलियन लौटे। वहीं राजस्थान की जीत के हीरो संदीप शर्मा ने इस जीत के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए हाथ हवा में उठा लिए सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स की जीत के जश्न का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *