टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार है. भारतीय टीम ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. हाल ही में टीम इंडिया ने एक अभ्यास मैच खेला था, जिसमें जीत दर्ज की. अभ्यास मैच में रोहित शर्मा तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. भारतीय टीम से इस बार फैंस को बहुत उम्मीदें हैं.
क्या आप जानते हैं कि भारत की मौजूदा T20 वर्ल्ड कप टीम में 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस टूर्नामेंट में 1000 रन पूरा करने के नजदीक पहुंच चुके हैं. लेकिन इन दोनों में से कौन सबसे पहले 1000 रन का आंकड़ा छूता है. यह देखना दिलचस्प होगा.
रोहित शर्मा
T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अब तक 33 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 847 रन बना लिए हैं. वह T20 वर्ल्ड कप में 8 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. रोहित आगामी T20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 153 रन और बनाने होंगे और वह ऐसा कर सकते हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान रह चुके हैं. कोहली का प्रदर्शन T20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है. उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में 21 मैच खेले, जिसमें वह 845 रन बना चुके हैं. कोहली इस टूर्नामेंट में 10 अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके हैं. कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरा करने के लिए 155 रन और बनाने होंगे. वह अगर आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में एक शतकीय पारी भी खेलते हैं तो आसानी से यह आंकड़ा छू सकते हैं.