भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है, जहां उसे कल से टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज दो मैचों की खेली जाएगी. हालांकि सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. उनकी जगह केएल राहुल भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूम उठेंगे.
टीम इंडिया को मिली अच्छी खबर
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी. टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम हार गई और इसी के साथ पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया. लेकिन पाकिस्तान की हार टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. पाकिस्तान की हार से भारतीय टीम को बहुत फायदा हुआ है और भारत के पास अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है.
क्या है भारतीय टीम की स्थिति
भारतीय टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है और बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. अगर टीम इंडिया इस सीरीज के दोनों मुकाबले जीत लेती है तो उसे काफी फायदा होगा. लेकिन अगर भारत एक भी मुकाबला हार जाता है तो उसका सपना चकनाचूर हो जाएगा.
पाकिस्तान टीम की हार के बाद केएल राहुल ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में मुझे नहीं लगता कि यह लापरवाह क्रिकेट है. इंग्लैंड की कुछ मानसिकता है. उनके खिलाड़ी पूरा योगदान दे रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसे जीते. केएल राहुल ने यह भी कहा कि पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच इन दोनों मैचों को देखना वास्तव में दिलचस्प रहा. इस तरह से टेस्ट क्रिकेट को खेले जाने का आनंद ले रहा हूं. इंग्लैंड की निडरता देखकर मजा आता है.