10वें क्रम के बल्लेबाज ने 192 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन, 11 गेंदों में ही बना डाले 50 रन, लेकिन आखिरी गेंद पर हारी टीम तो बुरी तरह हो गया निराश

लंका प्रीमियर लीग का हर मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है. 12 दिसंबर को जाफना किंग्स और कोलंबो स्टार्स के बीच दसवां मैच खेला गया और इस मुकाबले में बहुत ही करीबी अंतर से जीत हार हुई. इस मुकाबले में दसवें क्रम के बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेली. लेकिन फिर भी उसकी टीम जीत नहीं पाई, तो वह निराश हो गया. हालांकि खिलाड़ी की पारी की हर तरफ चर्चा हो रही है.

ऐसा रहा मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए जाफना किंग्स ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोलंबो की टीम 8 विकेट खोकर 172 रन बना पाई और मुकाबला हार गई. आखिरी गेंद पर कोलंबो की टीम को मुकाबला टाई कराने के लिए 6 रनों की जरूरत थी, लेकिन केवल 1 रन आया.

इस खिलाड़ी ने मचा डाली तबाही

कोलंबो टीम भले ही मुकाबला हार गई. लेकिन उसके दसवें नंबर के खिलाड़ी ने कमाल कर दिया. 13वें ओवर तक कोलंबो की टीम 7 विकेट खोकर केवल 67 रन ही बना पाई थी और उस समय तो लग रहा था कि यह टीम 100 रन के भीतर ही ढेर हो जाएगी. लेकिन सिर्फ कोलंबो टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने कमाल कर दिया. उन्होंने 38 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी खेल डाली.

11 गेंदों में ही बना डाले 50 रन

एंजेलो मैथ्यूज ने 50 रन तो केवल 11 गेंदों में ही बना डाले. उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इस तरह से उन्होंने तूफानी पारी खेली. मैथ्यूज के साथ-साथ बेनी हॉवेल ने भी कमाल कर दिया. उन्होंने 20 गेंदों में 48 रन दिए और 5 चौके और 2 छक्के लगाए. लेकिन फिर भी कोलंबो की टीम आखिरी गेंद पर मुकाबला हार गई, तो इससे क्रिकेटर निराश हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *