विराट के शतक ने टीम इंडिया के लिए खोले WTC फाइनल के दरवाजे, अब इस तारीख को इंग्लैंड में होगी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

अहमदाबाद में खेले जा रहे आखिरी मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों की दमदार पारी खेली. उनकी इस पारी से टीम इंडिया इस टेस्ट में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 571 रन बनाते हु 91 रनों की बढ़त बना ली है.

जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 3 रन बना लिए है. अगर टीम इंडिया 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर लेती है तो भारत के जीतने के चांस बने सकते हैं. हालांकि इस मैच का परिणाम निकलता हुआ पाना मुश्किल सा नजर आ रहा है. अगर यह टेस्ट ड्रॉ हो जाता है तो क्या टीम इंडिया का WTC फाइनल (WTC Final) खेल पाएगी या नहीं? चलिए जानते हैं समीकरण टीम इंडिया कैसे WTC Final का फाइनल खेल सकती है.

विराट कोहली की पारी के दम पर WTC Final खेलेगी टीम इंडिया?
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 3 साल बाद शतकों का सूखा खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट 241 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली. वह इस टेस्ट में 186 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान कोहली के बल्ले से 15 चौके देखने को मिले.

विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में हारने वाली तो नहीं यह बात तो अब तय हो गई है. अब जहां टीम इंडिया इस मैच में खड़ी है. यहां से यह टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ सकता है. र भारतीय फैंस के मन में यह बड़ा सवाल चल रहा है किअगर टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहता है तो टीम इडिया WTC Final का फाइनल खेल सकती है? चलिए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया इन समीकरण के तहत खेल सकती है फाइनल?

विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में हारने वाली तो नहीं यह बात तो अब तय हो गई है. अब जहां टीम इंडिया इस मैच में खड़ी है. यहां से यह टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ सकता है. र भारतीय फैंस के मन में यह बड़ा सवाल चल रहा है किअगर टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहता है तो टीम इडिया  WTC Final का फाइनल खेल सकती है? चलिए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया इन समीकरण के तहत खेल सकती है फाइनल?

इंडिया इन समीकरण के तहत खेल सकती है WTC Final का फाइनल

पहला समीकरण :- आपको आसान शब्दों में समझाने की कोशिश करते हैं कि अगर टीम इंडिया यह टेस्ट जीत जाती तो वह WTC का फाइनल (WTC Final) खेलने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. इस बात में किसी कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया यह टेस्ट हारता तो उस पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि  WTC का फाइनल खेलने के ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दावेदारी पक्की कर ली है.

दूसरा समीकरण :-आपको बता दें कि गर यह टेस्ट मैच ड्रॉ खेलती है तो भारत को न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पर निर्भर रहना होगा. इस सीरीज में श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड  को 2-0 से हरा देता है. तो भारत का WTC का फाइनल (WTC Final) खेल पाने का सपना सिर्फ सपना चकनाचूर हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *