भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया हर हाल में वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहेगी. T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. मौजूदा समय में भारत में कई ऐसे अनुभवी क्रिकेटर हैं, जिनको टीम इंडिया में आने वाले समय में ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे. ऐसे में ये खिलाड़ी कुछ ही समय में संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं. वह 35 साल के हो चुके हैं. उनकी उम्र बढ़ती जा रही है, जिस वजह से आने वाले एक-दो सालों में वह क्रिकेट के किसी फॉर्मेट से रिटायर हो सकते हैं.
शिखर धवन
शिखर धवन को टी-20 और टेस्ट टीम में तो पहले ही जगह मिलना बंद हो चुकी है. अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. लेकिन उनकी उम्र बढ़ती जा रही है, जिस वजह से वह आने वाले कुछ सालों में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह से रिटायर हो सकते हैं.
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक तो 37 साल के हो चुके हैं और उनका सपना T20 वर्ल्ड कप खेलने का था, जो पूरा होने जा रहा है. ऐसे में T20 वर्ल्ड कप के बाद ही दिनेश कार्तिक क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं.
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन भारत के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज है, जो T20 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल है. लेकिन अब उनके प्रदर्शन में पहले जैसी बात नजर नहीं आती है. वह 36 साल के हो चुके हैं. ऐसे में लगता है कि जल्द ही अश्विन क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी की उम्र भी 32 साल हो गई है और अब उन्हें भारतीय टीम में लगातार मौके नहीं मिलते, जिसे देख कर तो लगता है कि उनका करियर अंतिम पड़ाव पर है और वे जल्द रिटायर हो सकते हैं.