दिन पर दिन T20 क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इसी वजह से दुनिया भर में टी-20 लीग खेली जाने लगी है. इस समय लंका प्रीमियर लीग खेली जा रही है और इस लीग में खेल रहे पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने बड़ा कमाल कर दिया. उन्होंने सोमवार को मैच में 35 रन की नाबाद पारी खेली और इसी के साथ T20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर लिए. क्या आप जानते हैं अब तक दो बल्लेबाज ही T20 क्रिकेट में 12000 या इससे ज्यादा रन बना पाए हैं. आइए देखते हैं टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची.
क्रिस गेल
इस सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल पहले नंबर पर आते हैं, जो T20 क्रिकेट में 14562 रन बनाने में सफल रहे हैं और जल्द ही वह 15000 रन का आंकड़ा भी छू सकते हैं.
शोएब मलिक
शोएब मलिक पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी है और टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 12027 रन बना लिए हैं, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
विराट कोहली
विराट कोहली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान हैं और इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. विराट कोहली T20 क्रिकेट में 10632 रन बना चुके हैं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान हैं और इस सूची में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा T20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 10,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं.