VIDEO- IPL 2023 के बीच आई बुरी खबर, CSK की इस बड़ी गलती के कारण धोनी की टीम पर बैन लगाने की हो रही तैयारी, जानें पूरा मामला!

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से MA Chidambaram Stadium में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा.

हालांकि, इस मुकाबले से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बुरी ख़बर आ रही है.

दरअसल, पीएमके के विधायक ने चेन्नई की टीम पर प्रतिबंध लगाने के लिए तमिलनाडु सरकार से मांग की है. आखिर क्यों पीएमके के विधायक ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर बैन लगा की मांग की है और क्या CSK पर बैन लगा दिया जाएगा? आगे आपको इस लेख में बताने वाले हैं.

क्यो हो रही है CSK को बैन करने की मांग

दरअसल, बीते मंगलवार को पीएमके के विधायक एस पी वेंकटेश्वर ने तमिलनाडु सरकार से आईपीएल की सबसे पुरानी टीमों के लिस्ट में शामिल चेन्नई सुपर किंग्स के उपर बैन लगा देने की मांग की है. क्योंकि एस पी वेंकटेश्वर का कहना है कि उस टीम में राज्य से एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है. दरअसल, एस पी वेंकटेश्वर ने बीते मंगलवार को विधानसभा में कहा था कि तमिलनाडु राज्य में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं और बावजूद इसके चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी ने अपने 27 सदस्यों वाली टीम में एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है.

इतना ही नहीं विधानसभा में एस पी वेंकटेश्वर ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स तमिलनाडु के नाम पर आईपीएल में खुब पैसा कमाती है लेकिन तमिलनाडु से एक भी खिलाड़ी को अपने टीम में मौका नहीं देती है. गौरतलब है कि CSK आईपीएल की उन टीमों में से है जिसने सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीता है.

MS Dhoni की टीम ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. एस पी वेंकटेश्वर के टीम बैन करने की मांग पर तमिलनाडु सरकार ने अब तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि, अब देखना ये है कि इस पर फ्रेंचाइजी और टीम के कप्तान MS Dhoni का क्या रिएक्शन आता है.

राजस्थान से भिड़ने को तैयार है चेन्नई

आईपीएल के 17वें मुकाबले में आज MS Dhoni और Sanju Samson की टीमें आसने सामने होंगी. इन दोनों के हेड-टू-हेड मुकाबले की बात करे तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 15 मुकाबलो में धोनी की टीम ने जीत हासिल की थी तो वहीं 11 मुकाबलो में राजस्थान ने CSK को हराया है. ऐसे में मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से तो अभी भी धोनी की टीम संजू सैमसन की टीम से आगे है हालांकि आज का मुकाबला कौन जीतेगा ये देखने वाली बात होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *