IPL 2023 का 16वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अर्जुन जेटली स्टेडियम में खेल गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दिल्ली की टीम को बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया । जहाँ पहले बल्लेबज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया वहीँ मुंबई ने 4 विकेट आखिरी गेंद में लक्ष्य को प्राप्त कर इस सीजन की पहली जीत दर की और 2 अंकों के साथ खता खोला ।
वॉर्नर-अक्षर के अर्धशतक पारी के दम पर दिल्ली ने बनाये 172 रन
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली 19.4 ओवर में 172 रन पर सिमट गई । गनीमत यह रही की दो अर्धशतकीय पारी दिल्ली की तरफ से आये जहाँ कप्तान डेविड वॉर्नर ने 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 25 बॉल पर 54 रन बनाये जहाँ उन्होंने 5 छक्का और चार चौके अपनी पारी में ठोके ।
मुंबई के लिए पियूष चावला का शानदार प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के लिए पीयूष चावला ने 4 ओवर में 22 रन देकर सर्बाधिक 3 विकेट चटकाए वहीँ जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 3 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। रिले मेडेरिथ को 2 विकेट और ऋतिक शौकीन को एक सफलता हाथ लगी । दिल्ली के खिलाफ पियूष अब तक सर्वाधिक 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं ।
रोहित शर्मा और ईशान किशन की तूफानी शुरुआत
जीत के लिए 173 बनाने के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की जहाँ दोनों ने पावर प्ले में तूफान मचा दिया । रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के ठोके । ईशान किशन 31 रनों पर रन आउट हुए । तिलक वर्मा ने 41 रन का योगदान दिया । स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक का शिकार हुए ।
प्लेयर ऑफ़ थे मैच
रोहित शर्मा को 65 रन की जबरदस्त पारी खेलने की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया । जिसके लिए ट्रॉफी के साथ एक लाख की धनराशि उन्हें दी गई ।
कैमरून ग्रीन और टिम डेविड का जलवा
कैमरून ग्रीन और टिम डेविड ने 10 रन की मैच जितव साझेदारी निभाई । जहाँ टीम डेविड ने आखिरी गेंद पर दो रन भागकर मुंबई को 2 अंक जीत के दिलवाये । जहाँ उन्होंने अपने लम्बाई का फायदा उठाया और छलांग लागकर जीत का रन पूरा किया । दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने 2 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मुस्तफिजुर रहमान के खाते में 1 विकेट रहा ।