VIDEO- लाइव मैच में टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों के बीच जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, फिर कप्तान रोहित शर्मा ने कराया बीच-बचाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया. सीरीज का पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराकर सीरीजी में 1-0 की बढ़त बना ली. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन इस बीच पहले टेस्ट मैच की तीसरे दिन रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के बीच नोंकझोंक होने की तस्वीर में सामने आईं.

Ravindra Jadeja और अश्विन में बहस

दरअसल 13.5 ओवर में अश्विन ने डेविड वॉर्नर को एलबीडब्लू आउट किया, जिसके बाद ब्रेक में रविंद्र जडेजा अश्विन के पास आए और अश्विन से कुछ कहने लगे, जिसके बाद दोनों में बहस होने लगी, जिसपर कप्तान रोहित शर्मा दोनों के पास पहुंचे और जानने की कोशिश की क्यों जडेजा और अश्विन आपस में बहस कर रहे हैं. जिसके बाद रोहित शर्मा ने दोनों को समझाकर खेल का आगे बढ़ाया.

मैच खत्म होने के बाद इरफान पठान ने कप्तान रोहित शर्मा से सवाल किया कि क्यों रविंद्र जडेजा और आर अश्विन मैदान पर बहस कर रहे थे, जिसका जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा-“रविंद्र जडेजा ने बोला मैं टेस्ट क्रिकेट में 249 विकेट ले चुका हूं, मुझे 250 विकेट लेने के लिए एक ही विकेट और चाहिए, वहीं अश्विन ने रोहित शर्मा से कहा मैं चार विकेट ले चुका हूं मुझे पांचवा विकेट चाहिए, जिसके कारण मैं काफी बार फंसा हूं भारत में कप्तानी करते हुए”.

नागपुर टेस्ट में जडेजा ने किया शानदार प्रदर्शन

Ravindra Jadeja ने नागपुर टेस्ट मैच में मैच जिताऊ प्रदर्शन किया. रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए 70 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. जडेजा ने पूरे मैच में 7 विकेट लेने के साथ ही 70 रन बनाकर बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका निभाई.

रविंद्र जडेजा के ऑल ओवर टेस्ट करियर की बात करें तो जडेजा ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 24.24 की औसत से 249 विकेट झटके हैं. इस दौरान जडेजा ने 11 बार पांच बल्लेबाजों को आउट किया हैं, वहीं 1 बार 10 बल्लेबाजों को आउट किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *