विराट कोहली (Virat Kohli) बीते साल एशिया कप 2022 के बाद से क्रिकेट में अपनी नाक के अनुसार प्रदर्शन कर रहे है। सबसे पहले उन्होंने टी20 फॉर्मेट में शतक जड़ा उसके बाद वनडे में अपने शतक के सूखे को खत्म किया और आज अपने लगभग 14 महीने के टेस्ट फॉर्मेट में अपने अर्धशतक के सूखे को आखिर कार ख़त्म कर दिया है।
विराट कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में अपने टेस्ट करियर का 29 वां अर्धशतक पूरा किया है। जिसको देख सोशल मीडिया पर फैंस बेहद खुस नज़र आ रहे है और तरह तरह के मीम्स शेयर कर रहे है।
विराट कोहली ने डेढ़ साल बाद जड़ा टेस्ट फॉर्मेट में अर्धशतक
इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 480 रन पर सिमटी। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी की शुरुआत अच्छी की, और मैच के तीसरे दिन भारत के दूसरे दिन के स्कोर 36 रन को आगे बढ़ाते हुए युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा और भारत में पहला शतक जड़ा।
लेकिन 128 के स्कोर पर गिल को लियोन ने एलबीडब्लयू आउट कर दिया। इसके बाद विराट कोहली का बल्ला भी जमकर गरजा है। विराट कोहली ने तीसरे दिन के अंत तक अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 59 रन बना कर नाबाद है। इसके साथ ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए है। कोहली के अर्धशतक और गिल के शतक के दम पर भारतीय टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए। जिसको देखते हुए फैंस विराट कोहली की तारीफ़ कर रहे है।