भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगा है। जडेजा को आईसीसी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। जडेजा पर आरोप है कि उन्होंने अंपायर को बिना बताए अंगुली में क्रीम लगाई थी। दरअसल मैच के पहले दिन 9 फरवरी को जडेजा को अपने हाथ की उंगली पर क्रीम लगाते हुए देखा गया था। जडेजा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर अपने बाएं हाथ की उंगली पर लगा रहे हैं। इसी कारण ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा को चीटर कहा था लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बताया था कि जडेजा की उंगली में चोट थी और वह बाएं हाथ पर क्रीम लगा रहे थे।
मैच में जीत के बाद रविन्द्र जडेजा ने कहा कि पांच महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद टीम की जीत में योगदान देना आश्चर्यजनक मगर सुखद अहसास है। प्लेयर ऑफ द मैच जडेजा ने शनिवार को कहा “ पांच महीने के बाद गेंद और बल्ले से अपना शत प्रतिशत देना अद्भुत लग रहा है। जब मैं एनसीए में था, तब मैं कड़ी मेहनत कर रहा था, अपना रिहैब भी कर रहा था। एनसीए के सभी कर्मचारी, फिजियो, ट्रेनर मेरे साथ कड़ी मेहनत कर रहे थे।”
उन्होंने कहा “ मैं अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करना चाहता था, गेंद स्पिन कर रही थी, गेंद सीधी जा रही थी और नीची भी रख रही थी। मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलना पसंद करते हैं जिसका मैने फायदा उठाया। बल्लेबाज के तौर पर मै बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करता। मैं अब अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित करता हूं क्योंकि यह महत्वपूर्ण संख्या है।”
गौरतलब है कि रविन्द्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे जिसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 70 रनों का योगदान दिया था। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी उन्होंने 34 रन खर्च कर दो अहम खिलाड़ियों को आउट करने में सफलता हासिल की थी। भारत यह मैच पारी और 132 रनों से जीत गया है।
JUST IN: India star handed penalty for ICC Code of Conduct charge during first Test against Australia!#WTC23 | #INDvAUS | Details
— ICC (@ICC) February 11, 2023