भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह से पटखनी दे दी है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों के अंतर से हराया है. मुकाबला जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा स्टार स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए काफी हंसी मजाक के अंदाज में दिखे। इसी बीच उन्होंने जडेजा और अश्विन के होने से टीम में क्या दिक्कत आ रही है उस पर बात की। आइए जानते हैं।
Rohit Sharma ने अश्विन-जडेजा को लेकर क्या कहा?
स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल में कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने रोहित शर्मा से पूछा कि ” क्या आपके लिए इस विकेट पर तीनों स्पिनर्स को संभालना मुश्किल था?” जिसके जवाब में हँसते हुए रोहित कहते हैं ,“तीनों स्पिनर हैं हमारे, जाहिर था कि एक एंड से ज्यादा मदद थी स्पिनर्स के लिए। ये मेरे लिए मैनेज करना ज्यादा मुश्किल है बजाय बाकी खिलड़ियों के।
मैच के दौरान रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन कैसी कैसी बातें करते हैं। इसका खुलासा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,”जडेजा बोल रहा है मैं 249 पे हूँ यार मेरे को 1 विकेट चाहिए। रविचंद्रन अश्विन 450 पहुँच गए और वो चार विकेट लेके बैठे हुए हैं तो बोल रहे हैं मुझे पाँचवा विकेट चाहिए। इसमें में काफी बार फंसा हूँ टीम इंडिया में इस चीज को लेके ये मैंने थोड़ा-सा अनुभव कर लिया है ।”
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में हुआ पहला टेस्ट एक पारी और 132 रनों के अंतर से हरा दिया है। इसमें सबसे बड़ा हाथ रहा है भारतीय स्पिनरों का खास तौर पर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का दोनों ने ही मैच में शानदार खेल दिखाया।
जडेजा ने जहां पहली पारी में 5 विकेट लिए तो वहीं अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए इसके अलावा अश्विन ने पहली पारी में नाइटवॉचमैन की तौर पर आकर 23 रन की अच्छी पारी खेली उसके बाद निचले क्रम पर आकर के रविंद्र जडेजा ने भी 70 रनों शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 400 रन तक पहुंचा था।