शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेटों से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज ने भारतीय टीम को कई स्टार खिलाड़ी दिए. इस सीरीज में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल थे और इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और अब इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह बनाने से कोई नहीं रोक पाएगा.
शाहबाज अहमद
शाहबाज अहमद की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे वनडे से भारतीय टीम में डेब्यू किया था और उन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में 10 ओवर में 54 रन देकर एक विकेट निकाल लिया. वह भारतीय टीम के लिए दो वनडे मैच खेल चुके हैं और जल्दी ही उन्हें टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने के मौके मिल सकते हैं.
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इस वनडे सीरीज में एक मैच खेला, जिसमें 1 विकेट झटका.
वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. 2 मैचों में उन्होंने 3 विकेट चटकाए और उनका इकॉनमी बहुत कम रहा.
शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के लिए पहले भी काफी मैच खेल चुके हैं. लेकिन उन्हें लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा था. हालांकि वनडे सीरीज में उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने से अब कोई नहीं रोक पाएगा.