भारतीय टीम रविवार को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी थी, जिसमें उसे 7 विकेटों से जीत मिली और इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. भारतीय टीम ने वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली. आइए जानते हैं आखिर टीम इंडिया ने ऐसा कौन-सा बड़ा रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी वजह से हर तरफ टीम इंडिया की तारीफ हो रही है.
टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया के महा रिकॉर्ड की बराबरी
भारतीय टीम रविवार को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी थी, जिसे टीम इंडिया ने शिखर धवन की कप्तानी में जीत लिया और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम इससे पहले एक साल में सबसे ज्यादा 38 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज था.
अब भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर पहुंच गई है और जल्द ही उसे पीछे भी छोड़ देगी. बता दें कि भारतीय टीम ने इस साल कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में 55 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 38 मैचों में जीत मिली है और 16 मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा.
ऐसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
भारतीय टीम की तरफ से रविवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शुभ्मन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. श्रेयस अय्यर भी बेहतरीन पारी खेल कर नाबाद पवेलियन लौटे. कुलदीप यादव ने तो 4 विकेट चटकाए. वहीं गिल ने 57 गेंदों में 49 रन की पारी खेली. हालांकि कप्तान शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट हो गए.