भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा. यह सीरीज दो मैचों की होगी. भले ही भारतीय टीम वनडे सीरीज हार गई हो, लेकिन टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज हर हाल में जीतनी होगी. अगर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज हार जाती है तो उसे बहुत बड़ा नुकसान होगा और उसका बड़ा सपना भी टूट जाएगा.
टीम इंडिया को बांग्लादेश से जीतनी होगी टेस्ट सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रसिद्ध 75% जीत अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है. जबकि भारतीय टीम चौथे पायदान पर है और उसका जीत प्रतिशत 52.08 का है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से भी पीछे है.
भारतीय टीम को अगर अपनी स्थिति मजबूत करनी है तो उसे हर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतनी होगी. मौजूदा समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टॉप 4 टीमों के बीच जंग छिड़ी हुई है और ये 4 टीमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और भारत हैं. इन चारों टीमों में से 2 टीमें फाइनल में जगह बना सकती हैं और ऑस्ट्रेलिया की स्थिति सबसे ज्यादा मजबूत है.
हारी तो टूट जाएगा सपना
भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज खेलनी है और इन दोनों सीरीज में टीम इंडिया को 100% मैच जीतने होंगे. फिर भी टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 70 से कम होगा. लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम का जीत प्रतिशत भारत से कम रहता है तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है. हालांकि भारत अगर बांग्लादेश से मैच हार जाता है तो उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का सपना टूट जाएगा.