14 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. ये टेस्ट सीरीज इस साल टीम इंडिया की आखिरी सीरीज होगी. इस सीरीज में कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बचाने की कोशिश करेंगे. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को बड़ा झटका लग सकता है. बीसीसीआई टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही है और इस वजह से खिलाड़ियों को बहुत परेशानी हो सकती है.
कई खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
हाल ही में यह जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले सीजन के लिए केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकता है और इस बार कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की केंद्रीय अनुबंध से छुट्टी हो सकती है. यानी इन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया जाएगा और उन्हें बीसीसीआई की तरफ से सालाना सैलरी भी नहीं मिलेगी.
ये खिलाड़ी हो सकते हैं शिकार
भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर जिनमें अंजिक्य रहाणे, इशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है, इन पर बीसीसीआई बड़ा कदम उठा सकती है. 21 दिसंबर को इस संबंध में बैठक होगी, जिसके बाद ही यह फैसला किया जाएगा. इन तीनों खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीना जा सकता है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है इनाम
बीसीसीआई जहां एक तरफ कई खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर सकती है, तो वहीं दूसरी तरफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर सकती है. जबकि कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन भी हो सकता है. सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को ग्रेड सी से ग्रेड बी में प्रमोट किया जा सकता है, जबकि ईशान को सी ग्रेड के तहत कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है.