भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन्स गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीत के पहले बैटिंग का फैसला लिया।
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने भारत के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा है। श्रीलंकाई पारी के दौरान मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने मज़ाकिया अंदाज में दिखे। फील्डिंग करते समय गेंदबाज कुलदीप यादव के संग लाइव मैच में एक ऐसी घटना घट गई, जिसको देखकर रोहित भी अपनी हंसी ना रोक सके।
Rohit Sharma की कुलदीप की पैंट उतरती देख छूटी हंसी
पहले बल्लेबाजी कर रही श्रीलंकाई पारी का 32वां ओवर चल रहा था। भारत की ओर से गेंदबाजी करने के लिए उमरान मलिक आए थे। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद शॉर्ट फेंकी जिसे चमिका करुणारत्ने ने बॉउन्ड्री की ओर खेल दिया। बॉउन्ड्री पर खड़े कुलदीप यादव ने गेंद को रोकने के लिए तेज दौड़ लगाई और गेंद के पास पहुंचे। बाउंड्री बचाने के लिए उन्होंने डाइव लगाई। ऐसे में वह जमीन पर गिर गए। जिसकी वजह से पैंट खिसक के नीचे की ओर आ गई।कुलदीप की पैंट उतरती देख रोहित शर्मा अपनी हंसी नहीं रोक पाए और बीच मैदान में ही हंसने लगे।
क्या है मैच का हाल
टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने गिरते पड़ते 215 रनों का टारगेट भारत के सामने रखा। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने शुरुआती सफलता दिलाते हुए 3 विकेत झटके। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजीकरते हुए 3 विकेट चटकाए , उमरान मालिक ने भी तेज गति से गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किये।
जवाब में टारगेट चेस करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में चलते बने। पिछले मैच के शतकवीर विराट कोहली भी मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर डटे हुए हैं।