श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले किसी को भी शायद ही श्रीलंका के चैंपियन बनने की उम्मीद रही होगी. श्रीलंका की तरफ से इस बार कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया और सबको हैरान किया. श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदू हसारंगा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. आइए जानते हैं कि इस बार एशिया कप टूर्नामेंट में किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान
एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान रहे, जिन्हें 6 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 281 रन बनाए.
विराट कोहली
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जबकि ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज. 5 पारियों में उन्होंने 276 रन बनाए.
इब्राहिम जादरान
तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं जिन्होंने 5 पारियों में 196 रन बनाए.
भानुका राजपक्षे
भानुका राजपक्षे सूची में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 6 पारियों में 191 रन बनाए.
पथुम निसांका
पथुम निसांका श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6 पारियों में 173 रन बनाए.
कुसल मेंडिस
रन बनाने के मामले में छठवें नंबर पर श्रीलंका के ही कुसल मेंडिस रहे, जिन्होंने 6 पारियों में 155 रन बनाए.
रहमानुल्लाह गुरबाज़
अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ सूची में सातवें नंबर पर रहे, जिन्होंने 5 पारियों में 152 रन बनाए.