पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज यानी 11 जनवरी को कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.जिसमें न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. वहीं न्यूज़ीलैंड की पारी के दौरान इसी बीच एक मज़ेदार वाक्या देखने को मिला. जोकि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, अंपायर अलीम दार के साथ लाइव मैच में एक अजीबोगरीब घटना घटी है.
Naseem Shah ने अपने थ्रो से अंपायर को किया चोटिल
आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी के दौरान ऑन फील्ड अंपायर अलीम दार के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद वह आग बबूला हो गए. दरअसल, डीप मिड विकेट पर खड़े नसीम शाह ने न्यूज़ीलैंड की पारी के दौरान नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर थ्रो किया. जो सीधा अंपायर अलीम दार के पैर पर जाकर लगा.
थ्रो काफी ज़्यादा तेज़ था. ऐसे में अलीम दार दर्द के मारे कहराते हुए नज़र आए. वह गुस्से से आग बबूला भी हो गए थे. उन्होंने गुस्से में गेंदबाज़ का स्वेटर भी मैदान में फेंक दिया था. जिसके बाद नसीम शाह खुद अंपायर के पास आए और जहां उन्हें गेंद लगी थी उसे दबाने लगे. हालांकि अंपायर अलीम दार शाह से नाखुश नज़र आ रहे थे. वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर आग की तरह फैल रहा है.
OMG pic.twitter.com/I14ydTmOfg
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 11, 2023