महेंद्र सिंह धोनी ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, तब से हर कोई यही चाहता है कि टीम इंडिया में उनके जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी आ जाए. एक युवा खिलाड़ी ऐसा है, जिसको फैंस टीम इंडिया का अगला धोनी मानते हैं. लेकिन इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में आज तक इतना मान-सम्मान नहीं मिला. ये खिलाड़ी 1-2 मैचों के बाद ही टीम से बाहर कर दिया जाता है. लेकिन अब इस खिलाड़ी को किसी देश ने अपनी टीम की तरफ से खेलने का ऑफर दिया है. तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी और उसने क्या जवाब दिया.
इस खिलाड़ी को मिला दूसरे देश से खेलने का ऑफर
दरअसल, हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन की जो बहुत ही बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज है. आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. संजू सैमसन को भारतीय टीम में बहुत ज्यादा मौके नहीं मिलते. उन्हें ज्यादातर टीम से बाहर रखा जाता है. लेकिन हाल ही में उन्हें आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ऑफर मिला है कि वह आयरलैंड के लिए क्रिकेट खेले. हालांकि ऐसी खबर मिली है कि संजू सैमसन ने यह ऑफर ठुकरा दिया है.
क्रिकेटर ने दिया ये जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संजू सैमसन को उनके देश के लिए खेलने का ऑफर दिया था. लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया. संजू सैमसन ने कहा कि वह अगर आयरलैंड के लिए खेलेंगे तो उन्हें देश के लिए हर मैच खेलने का मौका मिलेगा. हालांकि उन्होंने यह बात कही कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी दूसरे देश के लिए नहीं खेलना चाहते. वह केवल भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं.
उन्होंने एक बार फिर से अपने इस बयान से फैंस का दिल जीत लिया है. बता दें कि संजू सैमसन को विश्वकप टीम में भी नहीं चुना गया था. चयनकर्ताओं ने उनके ऊपर ऋषभ पंत को तरजीह दी थी. लेकिन तब भी संजू सैमसन ने यही कहा था कि वह चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हैं.