VIDEO- 37 साल की उम्र में रॉबिन उथप्पा ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, 3 बार गेंद छटकने के बावजूद लपका कैच, वायरल हुआ वीडियो

10 मार्च से लिजेंड्स क्रिकेट लीग के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के पहले मैच में गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया महाराजा का सामना शाहिद अफरीदी के एशिया लायंस से हुआ। दोहा में खेले गए इस मुकाबले में क्रिकेट जगत के सभी दिग्गज एक दूसरे से भिड़ंत करते हुए नजर आए, जिसमें भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़ कर साबित कर दिखाया कि आज भी उनके भीतर क्रिकेट को लेकर जुनून तो है ही साथ ही उनकी फिटनेस भी नौजवान से कम नहीं है।

Robin Uthappa ने लपका हैरतअंगेज कैच
मुकाबले में एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी की ओर से टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया था। ऐसे में श्रीलंका के 2 दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा सलामी बल्लेबाज के रूप में आए, हालांकि दिलशान की पारी दूसरे ही ओवर में अंजाम तक पहुंच गई। उन्हें चौथी गेंद पर तेज गेंदबाज अशोक डींडा (Ashok Dinda) ने चकमा देते हुए आउट किया। हालांकि उनको यह विकेट दिलाने में विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का बड़ा हाथ रहा।

दरअसल, हुआ यूं कि दिलशान के बल्ले से बाहरी किनारा लेते हुए गेंद विकेटकीपर के दायें हाथ की ओर जा रही थी। ऐसे में उन्होंने एक डाइव लगाते हुए गेंद को लपकने का प्रयास किया। लेकिन यह करने में उन्हें 3 कोशिश करनी पड़ी। पहली बार में गेंद उनके दस्तानों से छटक कर घुटने की ओर गई फिर एक बार हाथ में आते-आते रह गई।


आखिर में जब गेंद जमीन पर गिरने ही वाली थी तो उन्होंने गेंद को हाथों में कैद कर लिया। यह देखकर स्लिप पर खड़े सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उन्हें जोर से गले लगा लिया और फिर गेंदबाज समेत पूरी टीम ने भी उथप्पा (Robin Uthappa) को घेर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *