भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 177 रनों पर ढेर हो गयी। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रनों की बढ़त हासिल कर ली है ।जहां भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 120 रन की आतिशी पारी खेली तो दूसरी ओर रविंद्र जडेजा ने 70 और अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए हैं वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने बल्ले से जौहर दिखाया उन्होंने 47 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जहां छक्कों ने उन्होंने समा बांध दिया।
मोहम्मद शमी ने दिखाया जलवा
मोहम्मद शमी ने जडेजा के आउट होने बाद जबरदस्त बालेनाजी का प्रदर्शन किया और फले कुछ गेंद पर संयम दिखाया लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए। जहां उन्होंने भाग्य का सहारा भी मिला। हालांकि इसका उन्होंने इस मौके को जमकर भुनाया। मोहम्मद शमी ने 47 गेंद पर 37 रन की पारी खेली जहां उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के ठोके।
भारत ने ठोके 400 रन
भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए हैं। वहीं । भारत ने 223 रनों की बड़ी लीड ऑस्ट्रेलिया पर बना ली है। जहां अब ऑस्ट्रेलिया को 223 रनों का पीछा करना होगा और फिर भारत को लक्ष्य देना होगा। वहीं भारतीय स्पिनर पर अब सब दारोमदार रहेगा।
शमी और अक्षर की जबरदस्त साझेदारी
मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल ने 86 गेंदों पर 52 रनों की अहम साझेदारी निभाकर भारत की लीड को 200 के पार पहुंचाया।
टॉड मर्फी को लिया आड़े हाथों
पारी की 131 ओवर फेकने आए ऑस्ट्रेलिया के इस पारी के सबसे सफल गेंदबाज मर्फी के ओवर में लगातर दो गेंद में शमी ने दो छक्के ठोके। जहां मोहमद शमी ने अपने पावर हिटिंग से नागपुर के मैदान पर समा बांध दिया। हर छक्के के साथ शमी का नाम नागपुर के मैदान पर गूंजा। हालांकि उन्हें मर्फी ने अपना शिकार बनाया लेकिन तबतक मोहम्मद शमी शानदार कैमियो पारी खेल चुके थे।
#Shami bhai ne mara chhakka,#Murphy reh gaya hakka bakka!#CricketTwitter #BGT2023 #INDvsAUS pic.twitter.com/dhDpG73OpG
— Asli BCCI Women (@AsliBCCIWomen) February 11, 2023