क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं है. क्रिकेट को हमेशा दो दिलों के बीच जमी बर्फ को पिघलाने का बहुत बड़ा मंत्र माना गया है. यही वजह है कि क्रिकेट फैंस हमेशा भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में गर्माहट बनाए रखने के लिए दोनों देशों के बीच मैच कराने को लेकर उत्साहित रहते हैं.
खैर, भारत-पाकिस्तान नहीं हम आपको बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में घटी एक घटना के बारे में बताते हैं जिसने बताया की वाकई क्रिकेट दो दिलों के बीच की दूरी को कम कर सकता है. ये घटना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी हुई है.
गंभीर ने कोहली को लगाया गले
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच निजी रिश्ते कैसे हैं ये क्रिकेट फैंस को भली भांति पता है. इन दोनों के बीच फिल्ड से लेकर फिल्ड के बाहर भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जो बताती हैं कि देश के ये दोनों बड़े क्रिकेटर आपस में दोस्त तो नहीं हैं. लेकिन 10 अप्रैल को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ और बैंगलोर के मैच के बाद जो इन दोनों क्रिकेटरों की तस्वीर आई है वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.
हमेशा एक दूसरे से बचने की कोशिश करने वाले कोहली और गंभीर (Gautam Gambhir) वायरल तस्वीरों में जहां एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं वहीं एक दूसरे के गले लगते भी नजर आ रहे हैं. क्रिकेट की वजह से हुई दुश्मनी क्रिकेट की वजह से ही खत्म होती दिख रही है. बता दे कि ठीक 10 साल पहले यानि IPL 2013 में गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली के बीच मैच के दौरान ही लड़ाई हो गई थी जिसके इन दोनों के आपसी रिश्ते अच्छे नहीं हैं.
गंभीर ने बैंगलोर की क्राउड को कराया चुप
चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB का होम ग्राउंड है और यहां पर ज्यादातर फैन भी सिर्फ RCB के ही मिलेंगे. बैंगलोर की बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन के बाद फैंस टीम को चीयर कतर रहे थे. बैंगलोर आखिरी गेंद तक मैच में बनी भी हुई थी. दूसरी ओर पूरे मैच के दौरान लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर बिल्कुल शांत रहे लेकिन जैसे ही लखनऊ ने बैंगलोर को आखिरी गेंद पर हराया गंभीर (Gautam Gambhir) फिल्ड में आए और वहां के फैंस को चुप होने का इशारा किया जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
ऐसा रहा मैच का हाल
बात मैच की करें तो उम्मीद के मुताबिक 10 अप्रैल की शाम को लखनऊ और बैंगलोर के बीच बेहद जोरदार और रोमांचक मैच खेला गया जो आखिरी गेंद तक चला. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली बैंगलोर ने कोहली के 61, डूप्लेसी के नाबाद 79 और ग्लेन मैक्सवेल के 59 रनों की बदौलत 212 रन बनाए थे. लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस के 65 और निकोलस पूरन के 19 गेदों पर बनाए 62 रन के दम पर आखिरी गेंद पर 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाकर 1 विकेट से मैच जीत लिया. निकोलस पूरन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.